इस दिल की हर एक धड़कन में
बसने वाला एहसास हो तुम
इन आँखों में सजने वाला एक
मीठा सा कोई ख्वाब हो तुम,
कितनी बातें मेरे दिल में
घुट-घुट कर ही रह जाती हैं
तेरी यादें जब जब आती हैं
मेरे दिल को तड़पाती हैं
मेरे मन की सूखी धरती पर
रिमझिम गिरती बरसात हो तुम
इन आँखों में सजने वाला एक
मीठा सा कोई ख्वाब हो तुम,
मैं अक्सर खोना चाहता हूँ
मीठी सी तेरी बातों में
और पाना खुद को चाहता हूँ
प्यारी सी तेरी आँखों में
मैं क्या जानू इस दुनिया को
मेरे दिल के जब पास हो तुम
इस दिल की हर एक धड़कन में
बसने वाला एहसास हो तुम।