गीत होठों से शबनम के गाती रहे
जिंदगी तू सदा मुस्कुराती रहे,
हसरतें दिल की दिल में दबी रह गई
मन की बातें कही अनकही रह गई
धडकनों की रवानी सुनाती रहे
जिंदगी तू सदा मुस्कुराती रहे,
गीत होठों से शबनम के गाती रहे
जिंदगी तू सदा मुस्कुराती रहे,
ख़्वाब टूटा कोई और बिखर सा गया
उम्मीदों का सागर ठहर सा गया
कल्पना की कहानी सुनाती रहे
जिंदगी तू सदा मुस्कुराती रहे,
गीत होठों से शबनम के गाती रहे
जिंदगी तू सदा मुस्कुराती रहे।
important source dog dildo,sex toys,cheap sex toys,sex chair,horse dildo,male masturbator,wholesale sex toys,wholesale sex toys,sex chair check over here
जवाब देंहटाएं