मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
उनकी शोख अदाओं ने
हमको इतना है तड़पाया,
नींद ना आयी रातों में
और दिन में चैन नहीं आया,
मन करता है तुम सामने हो
मैं दिल का हाल बयां करूँ,
पर एक तरफ़ा है प्यार मेरा
खोने से भी तुमको डरूँ,
इकरार मैं करना चाहता हूँ
इनकार ना मुझको करना तुम,
इतनी फरियाद है इस दिल की
बस प्यार मुझी से करना तुम,
तुम बिन तो जी ना पाऊंगा
इतना ही मुझको कहना है,
हो मेरी एक छोटी सी दुनिया
मुझे तेरे दिल में रहना है ।
मनोज यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें