मैं हिन्द का निवासी हूँ, हिंदुत्व मेरा धर्म है, राज-भाषा का प्रहरी हूँ, हिंदी सेवा मेरा कर्म है।
बुधवार, 28 मार्च 2018
गुरुवार, 1 मार्च 2018
कोई ख़्वाब आज अपना पूरा कर लूँ !!!
दिल करता है आज,
सजा दूँ रंगों से आँचल तुम्हारा
कोई ख़्वाब आज अपना पूरा कर लूँ
तोड़ कर सारे बंधनों को आज
तुमको अपनी बाँहों में भर लूँ,
दिल करता है आज,
कुछ रंग अपने प्यार का मिला कर गुलाल
आज रंग दूँ तुम्हारे गुलाबी से गाल
कुछ उदासी उन आँखों की आज हर लूं
मुस्कराहट उनकी आज अपनी आँखों में भर लूँ,
दिल करता है आज,
कोई ख़्वाब आज अपना पूरा कर लूँ ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)