दिल करता है आज,
सजा दूँ रंगों से आँचल तुम्हारा
कोई ख़्वाब आज अपना पूरा कर लूँ
तोड़ कर सारे बंधनों को आज
तुमको अपनी बाँहों में भर लूँ,
दिल करता है आज,
कुछ रंग अपने प्यार का मिला कर गुलाल
आज रंग दूँ तुम्हारे गुलाबी से गाल
कुछ उदासी उन आँखों की आज हर लूं
मुस्कराहट उनकी आज अपनी आँखों में भर लूँ,
दिल करता है आज,
कोई ख़्वाब आज अपना पूरा कर लूँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें