मैं हिन्द का निवासी हूँ, हिंदुत्व मेरा धर्म है, राज-भाषा का प्रहरी हूँ, हिंदी सेवा मेरा कर्म है।
शनिवार, 30 जुलाई 2016
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
गुरुवार, 14 जुलाई 2016
सजनी मेरे मन का गीत
सावन में जब घनघोर घुमड़कर
काले बादल छाते हैं
प्यासी व्याकुल धरती पर जब
मीठा जल बरसाते हैं
वृक्ष समूह और लताएँ
नए यौवन को पाते हैं
कलरव करते पक्षी-गण जब
झूम-झूम कर गाते हैं
जब-जब बारिश में भीग तेरी
जुल्फों का अंजुम खुल जाता है
कतरा-कतरा बहता पानी जैसे
मदिरा बन जाता है
आँखों के पैमाने तेरे कुछ और
नशीले होते है
कुछ और गुलाबी होते हैं कुछ और
सजीले होते हैं
देख जिन्हे हम
अपने तन की
सारी सुध-बुध खो देते हैं
मेरे मन में कोई
सतरंगी इंद्र-धनुष जाता है खींच
जैसे स्वाती की बूंदों से पगला
चातक करता है प्रीत
सांसों की सरगम पर गाता हूँ
सजनी मेरे मन का गीत।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)