तेरे साथ ही मैं अपना संसार बसना चाहता हूँ ,
जीवन का हर एक गीत मै तेरे संग गाना चाहता हूँ ,
वीरानी लगती हैं तुम बिन मेरे मन की सारी गलियाँ ,
मेरे
दिल के बागीचे की सारी कुंजन सारी कलियाँ ,
साज़ रहित मेरे जीवन में, तुम चली आओ नयी प्रेम धुन
छेड़ के ,
तुम चली आओ चुनार प्यार की ओढ़ के.……
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें