सम्माननीय इन्द्रेश जी को स्कूल के वार्षिकोत्सव की शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ, एवं विद्या एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा के पावन चरणों में अपना समर्पणाग्रह निवेदित करता हूँ।
मेरी माँ शारदा से प्रार्थना है, हमारे ग्राम-पुर में भी अपनी ज्ञानरूपी अमृत-धारा का हमारी नव भावी पीढ़ी पर प्रवाह करें,
जिससे की हम लोग जो अभी तक पराकाष्ठा के जिस आकाश को आज तक नहीं छू पाये, जिसके लिये प्रयासरत हैं, भावी पीढ़ी उन सभी पराकाष्ठा-रूपी आकाश की नवीन ऊँचाइयों को छू सकें।
प्रार्थनार्थी,
माँ शारदे का अबोध पुजारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें