(मेरे दिल के एहसास)
जब वो चलती है क्या खुशबू आती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
जब वो हंसती है फूलों की बरसात हो जाती है
🌹 ❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁ 🌹
उसका खयाल जो आता है मन मचल सा जाता है
🌹 ❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
उसकी बातें जो कंही होती है मुझे शर्म सी आ जाती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
उसका एहसास जब भी आता है
रोता हुआ चेहरा भी हंस पड़ता है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
मोसम बदल जाते हैं जब वो झूम के घर से निकलती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
भोली भाली नटखट परी वो मुझे देख छुप जाती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
नयन उसके मतवाले नजर उसकी बड़ी नशीली है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
उसकी पायल की झनकार जैसे ही कानों में पड़ती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
मन मे कई सितार बजने लगते हैं
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
दिल में नई उमंगे डोल पडती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
उसके पैरों की आहट जब भी महसूस करता हुं
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
चुप के से मेरे पीछे आकर मुझे वो डराती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
हो चाहे कितना भी गम मुझे
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾🌹
हर पल वही दिलासा दिलाती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
गर कभी उससे रुठ भी जाऊँ तो भी
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
वही आकर मुझे मानती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
हाँ है एक लड़की जो मुझे बहुत याद आती है
🌹❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁✾✾❁❁🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें